गुरूग्रामः प्रद्ययुमन हत्या कांड में एक नया मोड़ आ गया है। कल देर रात 11वीं क्लास के एक छात्र को प्रद्ययुमन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसे आज कोर्ट में पेश किया जायेगा।सीबीआई मीडिया हैड आर.के. गौर ने हैलो उत्तराखंड न्यूज से बात करते हुए बताया कि सीबीआई इस केस की तहकीकात कर रही है और सीबीआई ने ही यह खुलासा किया है कि 11वीं के छात्र ने ही प्रद्ययुमन को मौत के घाट उतारा। सीबीआई का कहना है कि इस छात्र ने इसलिए प्रद्ययुमन को मारा क्योंकि उसका लक्ष्य केवल स्कूल की छुट्टी करवाना था। साथ ही सीबीआई ने अपनी तहकीकात में यह भी कहा है कि हत्यारा छात्र पीटीएम मीटिंग और परीक्षा नहीं होने देना चाह रहा था।ज्ञातव्य हो कि आरोपी कोई प्रोफेशनल नहीं था। हालांकि प्रद्ययुमन की मां का कहना है उस छात्र ने कुछ नहीं किया है यह सब प्रिंसिपल और अंजू मैम का किया धरा है।सूत्रों के अनुसार सीबीआई जांच और छात्र से पूछताछ में आरोपी छात्र के परिजनों ने कहा कि छात्र का मनोचिकित्सक से इलाज चल रहा है। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी छात्र का मनोचिकित्सक के पास इलाज चल रहा था कि नहीं।गौरतलब है कि सीबीआई के इस खुलासे ने हरियाणा पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि हरियाणा पुलिस ने इस मामले में पहले स्कूल के एक डाइवर को गिरफ्तार किया जिसने पुलिस पूछताछ में यह स्वीकार किया था कि उसने ही प्रद्ययुमन की हत्या की क्योंकि प्रद्ययुमन ने उसे कुछ गलत काम करते हुए पकड़ लिया था। लेकिन फिर बाद में आरोपी डाइवर अशोक अपने बयान से पलट गया था। जिसके बाद से लेकर अब तक सभी की जुबान पर यही सवाल था कि आखिर किस बेरहम ने एक मासूम बच्चे की हत्या की ?बता दें कि भले ही सीबीआई ने इस मामले में एक छात्र को गिरफ्तार किया हो और उसने कबूल भी किया हो कि उसी ने ही प्रद्ययुमन को मौत के घाट उतारा। लेकिन प्रद्ययुमन की मां के बयान से अभी भी यही लगता है कि कातिल कोई और ही है।