देहरादून : कुछ दिनों पहले देहरादून में कांग्रेस की जनचेतना रैली और बीते कल हल्द्वानी में उपवास कार्यक्रम में पूर्व सीएम हरीश रावत द्वारा ट्विट कर शामिल होने की इच्छा जाहिर की गई। जिसके बाद से कांग्रेस में आंतरिक मतभेद की अटकलें लगाईं जा रही थी। मंगलवार को सभी अटकलों को ख़ारिज करते हुए हरीश रावत ने कहा कि प्रत्येक कार्यक्रम में सबको बुलाना संभव नहीं है, लेकिन इन कार्यक्रमों में यदि मैं शामिल हो पाता तो मुझे खुशी होती।
.शानदार, अभूतपूर्व, विशालतम मोटरसाइकिल रैली के लिए @INCUttarakhand को बहुत बधाई। यदि मेरी भी कुछ भूमिका रखी गई होती तो मैं अवश्य भाग लेना चाहता। अध्यक्ष @pritamSpcc जी से मेरा आग्रह है कि कभी ऐसे कार्यक्रम हों तो मुझको जरूर बता दें… pic.twitter.com/cjJWZ8tJYe
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 30, 2018
बीते दिनों पत्रकार की पिटाई मामले पर हरीश रावत ने कहा कि यह शर्मनाक घटना है, गलती जिसकी भी रही हो लेकिन उसे शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिए था। इसके आलावा गैरसैंण के मुद्दे पर उन्होंने भाजपा सरकार के रवैये से असंतुष्टि जताते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा गैरसैंण पर पूरा रोड मैप तैयार किया गया था बावजूद इसके भाजपा सरकार ने इस पर कुछ भी कार्य आगे नहीं बढाया। खनन और शराब के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए हरीश रावत ने कहा कि सरकार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है लेकिन शराब और खनन में पूरी तरह भ्रष्टाचार व्याप्त है।