चोमली: बाबा बद्रीनाथ के रावल भी मध्य प्रदेश अपने सेवादारों के साथ पहुंच गये है और अगले 2 से 3 दिनों में उनकी बद्रीनाथ पहुंचने की संभावना है। हैलो उत्तराखंड न्यूज़ के साथ बात करते हुए चमोली जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने बताया कि उनके पहुंचने पर उनको भी घर में ही संगरोध में रखा जाएगा और ज़रुरत पड़ने पर इनका टेस्ट भी किया जाएगा।
पढ़ें: बाबा केदारनाथ के रावल पहुंचे उखीमठ, घर पर किया गया संगरोध
आप को बतादें कि बाबा बद्रीनाथ के कपाट 30 अप्रैल को खुलने है और कपाट खुलने के समय होने वाली मुख्य पूजा रावल ही करते है।
पढ़ें: जानिए 20 अप्रैल 2020 से कौन कौन से क्षेत्र खुलने जा रहे है