रविंद्र सिंह आनंद ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ

Please Share

देहरादून: आज प्रेस क्लब में पूर्व मंडी समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह आनंद एवं भाजपा नेता ने आम आदमी पार्टी द्वारा जनता के हित में किए गए कार्यों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी का हाथ थामा।

इस अवसर पर प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आज उत्तराखंड की जनता तीसरा विकल्प तलाश रही है और दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी काम किया जाएगा। ना सिर्फ बिजली पानी बल्कि पलायन रोकने हेतु उपयुक्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने फूड प्रोसेसिंग यूनिट पहाड़ों में लगाने की बात भी कही।

इस अवसर पर रविंद्र आनंद ने कहा कि आज राष्ट्रीय पार्टियां अपने मद में चूर होकर खरीद-फरोख्त का काम कर रही है और उत्तराखंड में भी अफसरशाही बहुत हावी है। जनता के कोई काम नहीं हो रहे हैं। सिर्फ सरकार अपने ढोल नगाड़े पीट रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी से जुड़ने के लिए लोगों से आह्वान किया। इस अवसर पर प्रगति मान, नवीन सिंह चौहान, अनुज सिंगल, सुधीर कपूर, भारत बब्बर, मनीष शर्मा , प्रभादेवी आशा आनंद सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

रविंद्र सिंह आनंद ने थामा आम आदमी पार्टी का हाथ 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like

Leave a Reply