पकिस्तान में स्थित गुरुद्वारा करतारपुर साहिब की पहली तस्वीर सामने आ गई है । जिसमें गुरुद्वारे को एक अलग अंदाज़ में रौशनी से सजाया गया है । रात के समय में जबदस्त लाइटिंग की गई है गौरतलब है कि भारत के प्रस्ताव के बाद पकिस्तान ने करतारपुर कॉरीडोर का निर्माण किया है । और इसका उद्घाटन खुद पीएम नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करने जा रहे हैं।
प्रकाश पर्व के मौके पर सजाया गया गुरुद्वारा
गुरुनानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर शुरू हो रहे गलियारे के चालू जाने पर सिख श्रद्धालु एक ही दिन में सरहद के दोनों तरफ बने डेरा बाबा नानक और करतारपुर साहिब गुरुद्वारों के दर्शन कर सकेंगे । पाकिस्तान और प्रत्येक तीर्थयात्री से 20 डॉलर की फीस वसूलेगा ।
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह भी इस प्रकाश पर्व में शामिल होंगे ।