पाकिस्तान का राष्ट्रपति कोविंद के लिए हवाई क्षेत्र खोलने से इनकार

Please Share

इस्लामाबाद: बौखलाया पाकिस्तान आए दिन भारत के खिलाफ नए-नए हथकंडे अपना रहा है, हालाँकि वह अपने किसी भी मंसूबे में कामयाब नहीं हुआ है। राजनैतिक, व्यापारिक समेत तमाम रिश्ते ख़त्म करने के बाद पकिस्तान ने इस बार फिर नापाक हरकत कर दोनों देशों के रिश्तों में तनाव बढ़ाने का काम किया है। पाकिस्तान ने भारत के राष्ट्रपति के लिए अपना हवाई क्षेत्र नहीं खोलने का फैसला लिया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति कामनाथ कोविंद को आइसलैंड जाने के लिए पाकिस्तान के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करना था।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने शनिवार को बताया कि इस्लामाबाद ने भारत के राष्ट्रपति को अपनी हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी है।

जम्मू-कश्मीर से Article 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान पूरी तरह से बौखला गया है। वह हर कदम पर भारत को गीदड़ भभकी दे रहा है।

 

You May Also Like