रानीखेत: नगर में पिछले 5 दिनों से गणेश महोत्सव की धूम रही है। नगर के शिव मंदिर परिसर में गणेश जी की स्थापना कर पण्डाल सजाया गया है। रोज रात्री में पूजा अर्चना व मोदकों के भोग के साथ ही बडी आरती में भारी भीड़ उमड़ी रहती है।
सभी को मोदक प्रसाद में दिये जाते रहे हैं। वहीं कल अंतिम दिन शोभा यात्रा के साथ ही महोत्सव का समापन होगा। इस महोत्सव की शुरुआत करीब डेढ दशक पूर्व मराठा समाज द्वारा की गई थी। जिसमें स्थानीय जनो का बड़ा योगदान रहता है।