रानीखेत: चौबटिया सैन्य क्षेत्र में युद्धाभ्यास के पांचवे दिन अमेरिका व भारत की 15वीं गढवाल की सैनिक टुकड़ी ने एक्सपोलर लगाने व इनसे बचाव की तकनीक साझा की। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से बचाव की ट्रेनिंग ली। साथ ही रेडियो कन्ट्रोल आईडी तकनीक का इस्तेमाल किया गया, जिसमे दिखाया गया कि, दुश्मन घास, मिट्टी के नीचे गडढा बनाकर उसमें नुकीले तीर की तरह के सरिये लगा देते हैं, जिससे इस गड्ढे में गिरने वाला बच नही सकता, इससे बचाव दिखाया गया। इस दौरान भी दोनों देशों की टुकडी का तालमेल लाजवाब रहा।
इस दौरान एक काल्पनिक स्थिति भी बनाई गई, जिसमे आंतकियो को ढेर करने की तकनीक के साथ ही एक-दूसरे के आपसी ताल मेल का परिचय देते हुए एक घर में छिपे 4 आतंकियों को ढेर कर दिया। साबिर नामक व्यक्ति के घर में आतंकी छिपे होते हैं। इस घर में साबिर व उसकी पत्नी, माँ, बहन रहती हैं। सुरक्षा बलों की चेतावनी के बावजूद वे वहां आतंकी होने के बारे में नहीं बताते हैं, लेकिन सख्ती बरतने के बाद बताते हैं। बल द्वारा एक्सपोलर से दरवाजा ध्वस्त कर घर के अन्दर घुस कर आतंकियों को ढेर कर दिया जाता है। इस ऑपरेशन में द्रोण की भी मदद ली जाती है।