रानीखेत: शरद ऋतु में पर्यटक नगरी रानीखेत का मौसम बहुत सुहावना बना है। नीला नीला स्वच्छ आकाश, सूर्य की किरणों से चमकता हिम आच्छादित श्वेत हिमालय की पर्वत श्रंखला- जिसमे त्रिशूल, कैलाश, नंदादेवी, नंदाकोट, नंदाघुंटी, हाथी मत्था के शानदार दर्शन होते हैं।
घूमने-फिरने के लिए जाने वाली प्रमुख जगहों में यह एक है। जहा तक पर्यटक की बात करे तो देशी विदेशी पर्यटक यहाँ का खूब लुफ्त उठा रहे है। मौसम की ठन्ड के बावजूद लोग खिली-खिली धूप का आनन्द उठाते है। अगर कहा जाये तो यहाँ कापने वाली ठन्ड पड़ती है, फिर भी लोग भर पूर आनंद लेते दिखाई पड़ते है। स्थानीय फल बड़ा निम्बू, माल्टे से लदे वृक्ष मन मोह लेते हैं। यह मौसम पर्यटको का आह्वान करता प्रतीत होता है।