रंग लाती दिखी केदारनाथ पुलिस की पहल, तीर्थयात्रियों ने की जमकर तारीफ

Please Share

रूद्रप्रयाग: केदारनाथ पुलिस द्वारा शुरू की गई पहल अब रंग लाती दिख रही है। 15 हजार फीट की उंचाई पर खिलने वाला पांरपरिक पौधा ब्रहमकमल इन दिनों केदारनाथ में पुलिस चौकी की शान बड़ा रहा है। इस बार वाटिका में 41 फूल खिले हैं। जिन्हें देखने हजारों की तादाद में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं, और इस र्दुलभ पौधे को देखकर अपने आप को धन्य मान रहे हैं।

बता दें कि केदारनाथ धाम 11 हजार 600 फीट की उंचाई पर है, औऱ यहां पर बुगियालों के अलावा कुछ भी नहीं है। ऐसे में एक छोटी सी वाटिका में  41 ब्रहम कमलों के खिलने से बाटिका की शोभा पर चार चांद लग रहे हैं। इसके अलावा यहां पर एक रुद्राक्ष व भारी संख्या में भृंगराज के पौधे भी बड़े हो रहे है। उच्च हिमालयी क्षेत्र में करीब 15 हजार फीट की उंचाई पर होने वाला यह प्राक्रितिक पौधा केदारनाथ पुलिस द्वारा रोपित किया गया है। दरअसल, केदारनाथ आपदा के बाद वर्ष 2015 में पुलिस को बेस केम्प में चौकी के लिए जगह दी गयी थी, जिसके बाद दिन रात धाम में अपनी ड्यूटी देने के बाद भी पुलिस चौकी के इंर्चाज विपिन पाठक ने अपने  प्रयासों से यह पहल शुरु की, औऱ आज उनकी मेहनत रंग लाई है। वहीं चौकी इंचार्ज ने सरकार से अनुरोध किया है  कि अब सरकार इस बाटिका को अपने संरक्षण में ले, जिससे और अधिक तेजी से पूरे धाम में ब्रहम कमलों को खिलाया जा सके। वहीं धाम में पहुंच रहे तीर्थयात्री भी इस दुर्लभ ब्रहमकमल को अपने सामने देखकर काफी खुश नजर आ रहे है। साथ ही तीर्थयात्रियों ने पुलिस की भी जमकर तारीफ की है।

 

You May Also Like