नई दिल्ली: अयोध्या मामले की 29 जनवरी को अब सुनवाई नहीं होगी। मामले की सुनवाई करने वाले 5 जजों की पीठ में से एक जज 29 जनवरी को नहीं रहेंगे। ऐसे में 29 जनवरी को होने वाली सुनवाई टल गई है। बता दें कि 2 दिन पहले ही सीजेआई रंजन गोगोई ने अयोध्या मामले की सुनवाई के लिए 5 सदस्यीय नई संवैधानिक बेंच का गठन किया था। सुप्रीम कोर्ट के अडिशनल रजिस्ट्रार लिस्टिंग की ओर से रविवार को जारी नोटिस के मुताबिक संवैधानिक बेंच में शामिल जस्टिस एस. ए. बोबडे 29 जनवरी को मौजूद नहीं रहेंगे। इस वजह से मामले की सुनवाई नहीं होगी।
बता दें कि इस मामले में 10 जनवरी को भी सुनवाई होनी थी। लेकिन सुनवाई करने बैठी 5 जजों की बेंच में जस्टिस यु यु ललित की मौजूदगी पर मुस्लिम पक्ष के वकील ने एतराज़ जताया था, जिसके चलते जस्टिस ललित ने खुद को सुनवाई से अलग कर लिया था।