पिथौरागढ़: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिथौरागढ़ की बॉर्डर तहसील धारचूला का दौरा किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने कुमाऊं स्कॉट द्वारा आयोजित एक मेडिकल कैम्प का उद्घाटन किया। रक्षा मंत्री के साथ केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी भी मौजूद रहे।
चीन और नेपाल की सीमा से सटे इस इलाके में आपदा के दौरान पैदा हुई दिक्कतों को रक्षा मंत्री ने जल्द दूर करने का भरोसा दिलाया। बीआरओ और सड़क मंत्रालय के सहयोग से रक्षा मंत्री ने चीन सीमा से सटे इलाकों में सड़कों को बेहतर करने की बात कही। साथ ही उन्होनें कहा कि बीआरओ के पास अगर संसाधनों की कमी होगी तो उसे दूर किया जाएगा।