नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट अगस्ता वेस्टलैंड मामले पर रक्षा मंत्रालय का पक्ष सुनने को तैयार हो गया है। रक्षा मंत्रालय ने अगस्ता वेस्टलैंड के साथ उसकी मध्यस्थता की कार्यवाही पर अपना पक्ष रखने के लिए दिल्ली हाईकोर्ट से दरख्वास्त की है। मंगलवार को रक्षा मंत्रालय ने कोर्ट में आर्बिट्रेशन प्रोसिडिंग को रुकवाने के लिए याचिका डाली थी। इस पर हाईकोर्ट ने रक्षा मंत्रालय का पक्ष सुनने की हामी भार दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने दोनों पक्षों से 5 हफ्ते के अंदर हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा है। केस की अगली सुनवाई के लिए कोर्ट ने पांच फरवरी की तारीख दी है।रक्षा मंत्रालय ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा है कि अगस्ता वेस्टलैंड के खिलाफ कई आपराधिक मामलों की जांच चल रही है, जिसके कारण मध्यस्थता कार्यवाही की अनुमति नहीं दी जा सकती है। रक्षा मंत्रालय की ओर से अगस्ता-वेस्टलैंड मामले में मध्यस्थता प्रक्रिया को रोकने के लिए दाखिल की गई याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट सुनवाई करेगा।