देहरादून
राज्यपाल डाॅ0 कृष्ण कांत पाल से आज राजभवन में बी0एच0यू0 के मास्टर आॅफ सोशल वर्क के विभागाध्यक्ष तथा संकाय सदस्यों ने 40 विद्यार्थियों सहित भेंट की। 05 दिवसीय शैक्षिक भ्रमण पर उत्तराखण्ड आए इन विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों का अधिक से अधिक भ्रमण करके कृषकों, महिलाओं की समस्याओं को देखें, समझें और स्थानीय जरूरतों को ध्यान में रखकर उपलब्ध स्थानीय संसाधनों के सदुपयोग के लिए अपनी प्रतिभा और इनोवेटिव आईडियाज के माध्यम से उन्हें दिशा देने का प्रयास करें। राज्यपाल ने विभिन्न प्रान्तों के ग्रामीण क्षेत्रों सहित उत्तराखण्ड के देहरादून जनपद में गैर सरकारी संस्था ‘हैस्को’ द्वारा विकसित ग्रामीण क्षेत्रों का उल्लेख करते हुए बताया कि स्थानीय लोगों ने अपनी जरूरतों के मुताबिक बेहतरीन प्रयोग करके विकास की मिसाल कायम की है। हैस्को द्वारा विकसित ग्रामीण क्षेत्र में परम्परागत कृषि तथा सिंचाई के सीमित संसाधनों के साथ अभिनव प्रयोगों ने 20 वर्षों में विकास के कई आयाम स्थापित कर ग्रामीण विकास का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। उन्होंने सोशल वर्क विषय के विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण रखते हुए ग्रामीण तथा शहरों के स्लम व पिछड़े इलाकों का अधिक से अधिक भ्रमण कर लोगों से संवाद स्थापित करें इसके साथ ही वहाँ विकास की सम्भावनाओं को तलाशने के लिए अपने ज्ञान का लाभ उन तक पहुँचाने की कोशिश करे। राज्यपाल ने विभागाध्यक्ष प्रो0 अरविन्द कुमार जोशी से अपेक्षा की कि वे ‘हैस्को’ द्वारा विकसित गाँव का विजिट अवश्य करें। उन्होंने विद्यार्थियों को नशामुक्त, स्वस्थ व स्वच्छ वातावरण के निर्माण सहित महिलाओं के लिए विशेष रूप से कार्य करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर राज्यपाल की सचिव डाॅ0 भूपिन्दर कौर औलख भी मौजूद थी।