श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के संबंध में भारत के लिए अपना रोडमैप पेश किया।
उन्होंने कहा, ‘पिछले 10-15 दिनों से मैं देख रहा हूं कि हमारे कई मंत्री… पीओके पर हमला कर उसे वापस लेने आदि के बारे में बात करते रहे हैं। मेरा मानना है कि अगर पीओके अगला लक्ष्य है तो हम इसे जम्मू कश्मीर के विकास के आधार पर ले सकते हैं।’ मलिक ने कहा, ‘अगर हम जम्मू कश्मीर के लोगों को प्यार और सम्मान दे सकते हैं तथा उनके बच्चों के भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं, विकास और समृद्धि ला सकते हैं, तो मैं गारंटी दे सकता हूं कि साल भर के अंदर पीओके में विद्रोह हो जाएगा और आप इसे बिना किसी टकराव के प्राप्त कर सकेंगे… पीओके के निवासी खुद कहेंगे कि वे इस तरफ आना चाहते हैं। यह पीओके के लिए मेरा रोडमैप है।’