देहरादून: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए सरकार पर कई आरोप लगाए। प्रीतम सिंह ने कहा कि लगातार हाईकोर्ट के आदेशों के बावजूद भी राज्य में सरकार नाम की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है।
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के राज में राज्य के हालात लगातार बद से बदतर होते जा रहे है। उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सरकार हाईकोर्ट के आदेशों की अनदेखी कर रही है जिस वजह से सरकार को लगातार होईकोर्ट से फटकार लग रही है। प्रीतम सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार सिर्फ मेहमाननवाजी में व्यस्त है, जिस कारण राज्य के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे है। इसके अलावा उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि हाईकोर्ट ने सरकार को नगर निकाय, साहसिक खेल पर रोक, अतिक्रमण हटाओ अभियान, जलविद्युत परियोजनाओं जैसे मुद्दों पर जल्द से जल्द काम करने को कहा है लेकिन बावजूद इसके सरकार सही तरीके से काम करती नजर नहीं आ रही है, जिस कारण सरकार को लगातार होईकोर्ट से फटकार पड़ रही है।