खटीमा: राज्य आंदोलनकारी सम्मान परिषद के बैनर तले आज खटीमा में राज्य आंदोलनकारियों ने एक बैठक की। इस दौरान बैठक में राज्य आंदोलनकारियों ने एकमत से राज्य सरकार के खिलाफ वादा खिलाफी का प्रस्ताव पारित किया गया। राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि 20 मार्च को मुख्यमंत्री से मुलाकात में मुख्यमंत्री ने राज्य आंदोलनकारियों की छ: मांगो को पूरा करने के लिए अपनी स्वकृति प्रदान की थी। लेकिन अभीतक एक भी मांग पूरी नहीं की गयी है। उनका कहना है कि पांच माह पूरे हो गये है लेकिन सरकार द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
बता दें कि राज्य आंदोलनकारियों की प्रमुख मांगों में सभी आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन दी जाए, साथ ही भूतपूर्व सैनिकों को दी जा रही राज्य आंदोलकारी पेंशन सरकार द्वारा बंद कर दी है जिसे तत्काल शुरू किया जाये, और सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत आरक्षण दिया जाये आदि मांगे शामिल हैं। सभी राज्य आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगे पूरी नहीं करती हैं तो वो इसके खिलाफ 31 अगस्त को हल्द्वानी में होने जा रही महापंचायत में निर्णय लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।