नई दिल्ली: भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की वर्ष 1991 में हुई हत्या के मामले में दोषी करार दी गई नलिनी श्रीहरन को बेटी की शादी की तैयारियों के लिए जेल से एक माह के लिए रिहा कर दिया गया है। मद्रास हाईकोर्ट ने इसी महीने यह छुट्टी मंज़ूर की थी। अपनी छुट्टी की अवधि के दौरान नलिनी को वेल्लोर में ही रहना होगा और वह राजनेताओं अथवा मीडिया से बात नहीं कर सकेगी।
नलिनी को पिछले साल भी एक दिन के लिए परोल पर रिहा किया गया था, जब उसके पिता का देहांत हुआ था। नलिनी को भूतपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में शिरकत के लिए पहले मृत्युदंड सुनाया गया था, लेकिन 24 अप्रैल, 2000 को तमिलनाडु सरकार ने सज़ा को उम्रकैद में तब्दील कर दिया था। नलिनी पिछले 27 साल से ज़्यादा वक्त से जेल में ही कैद है।