देहरादून: थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्रांतर्गत 19 जून को रेलवे लाइन बाईपास फाटक के पास निकट रेलवे पटरी के पर एक शव पड़े होने की सूचना प्राप्त हुई। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए गए तथा मृतक के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ, जिसके आधार पर मृतक की शिनाख्त रजनीश राम पुत्र सतवीर राम निवासी ग्राम उसरी थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।
इससे पहले 27 जुलाई को थाना नेहरू कॉलोनी पर वादी मुकेश कुमार पुत्र अवधेश राम निवासी ग्राम उसरी रुद्रवार पोस्ट नवानगर, थाना सिकंदरपुर जिला बलिया उत्तर प्रदेश द्वारा एक प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया कि, उसके चाचा रजनीश राम की हत्या उसकी चाची गुड़िया व राकेश कुमार ने मिलकर की गई है तथा उसे उन दोनों पर शक है। प्रार्थना पत्र की जांच की गई तो पाया कि मृतक राजेश राम की मृत्यु ट्रेन की चपेट व सिर पर चोट लगने के कारण होना प्रतीत हुई। वादी के प्रार्थना पत्र एवं शक के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा अपराध संख्या 243/18 धारा 302/201/120 बी आईपीसी का अभियोग बनाम गुड़िया और राकेश ठेकेदार के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। उक्त अभियोग की विवेचना की जा रही है। तथ्य सही पाए जाने पर अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही की जाएगी।