नई दिल्ली: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे के दो पुराने कोचों के मॉर्डन स्कूल बनाने का एक वीडियो शेयर किया है। ये वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है। रेलवे ने मैसूर में नवीन शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 2 पुराने कोचों को उज्ज्वल और रंगीन कक्षाओं में परिवर्तित कर दिया है। इन कोचों में शिक्षा संबंधी जानकारी उपलब्ध होगी। ये वीडियो उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी किया है।
Now Experience Fun Learning in Train Coaches: In an out of the box initiative, Railways has converted 2 old coaches into bright & colourful classrooms, with teaching aids and informative visuals to encourage innovative education, in Mysuru. pic.twitter.com/EkT2OFxl0b
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) January 20, 2020
वहीँ बच्चों को सम्पूर्ण जानकारी चित्रों के जरिए भी दी जाएगी। रेलवे ने यह कदम आधुनिक शिक्षा को बढ़ावा देने और अनुभव को साझा करने के लिए उठाया है। रेलवे का यह कदम एक शिक्षा को बढ़ावा देने की एक पहल है। आप सभी जानते हैं कि चित्र बोतले हैं उसी नियम को ध्यान में ऱखते हुए रेलवे ने प्रभावी कदम उठाया है।