नई दिल्ली: केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आज रेल दृष्टि डैशबोर्ड पोर्टल लॉन्च किया। इस मौके पर पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे में देश भर में बहुत सारे काम चल रहे हैं, इन सभी कार्यों के ऊपर भारत की जनता की दृष्टि रहे, उसके लिये एक प्लेटफॉर्म ‘रेल दृष्टि’ हम लांच कर रहे हैं। पीयूष गोयल ने कहा कि डिजिटाइजेशन और अन्य माध्यमों से जो जानकारियां इकट्ठा होती हैं, उसका लाभ तभी है जब उस डेटा के ऊपर अनालिसिस हो सके, और उसके आधार पर हम आगे की व्यवस्था बना सके।
रेल मंत्री गोयल ने कहा कि रेल दृष्टि डैशबोर्ड को रिलीज करने के बाद प्रतिक्रियाएं आयेंगी। ये एक ऐसी सरकार है जो प्रतिक्रियाओं का स्वागत करती है। हम उससे पीछे नहीं हटते हैं, बल्कि उससे सीख कर सुधार करते हैं। देश के कमजोर से कमजोर व्यक्ति के पास जब जानकारियां जायेंगे तो उसका मनोबल बढेगा, आत्मविश्वास बढेगा कि मेरा देश प्रगति कर रहा है, आगे बढ रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जहां भी हमें काम करने का मौका मिला हमने डिजिटल तकनीक का उपयोग कर हर जानकारी को सामने रखा। बिजली, कोयला और अन्य सभी विभागों में हमने जानकारियां जनता के समक्ष रखीं। उन्होंने कहा, ‘रेलवे में मेरी इच्छा थी कि अलग-अलग विभागों में देश भर में जो काम चल रहे हैं, जो तेज गति से परिवर्तन रेलवे में आ रहे हैं, इनकी जानकारी भी जनता के समक्ष रहें, जो अब रेल दृष्टि डैश्बॉर्ड http://www.RailDrishti.Cris.org.in के माध्यम से उपलब्ध है।’
धारावी रिडेवलपमेंट ऑथोरिटी को दी जाएगी जमीन
उन्होंने बताया कि रेल लैंड डेवलपमेंट अऑथोरिटी तथा धारावी रिडेवलपमेंट ऑथोरिटी एक समझौते पर पहुंचे है, जिसके तहत धारावी के पास लगभग 45 एकड़ रेलवे की सरप्लस जमीन को हम धारावी रिडेवलपमेंट ऑथोरिटी को 99 साल के लिये लीज पर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली यह सरकार देश के हर किसान, नौजवान, गरीब, मध्यम वर्ग को और प्रत्येक उस वर्ग को, जिसका सरकार से किसी भी प्रकार से नाता हो, उसके लिये एक जवाबदेह सरकार है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में यह पहली सरकार रही जिसने हर वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड जनता के समक्ष रखा।
Railway Minister Piyush Goyal: Rail Land Development Authority and Dharavi Redevelopment Authority have reached an agreement that 45 acres of surplus land belonging to Railways will be given to Dharavi Redevelopment Authority on lease for 99 years. pic.twitter.com/5QFexlTsfJ
— ANI (@ANI) February 25, 2019