सितारगंज: सितारगंज में स्वामी जी एग्रो राईस मिल के स्वामी को दो फरवरी को अज्ञात नंबर से 10 लाख रुपये की फिरौती देने की काॅल आई। लगातार फोन काॅल आने के बाद राईस मिल के मालिक ने पुलिस को तहरीर दी। मामले की गंभीरता को देखते पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार आरोपी को 24 घंटे के भीतर सरकड़ा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर दो टीमों को गठन किया। दोनों टीमों को क्वीक रिस्पांस से काम करने के निर्देश दिए गए। टीम ने सतर्कता से काम करते हुए आरोपी को धर दबोचा।
पीलीभीत निवासी राशिद ने पूछताछ में बताया कि राईस मिलर के साथ पूर्व में 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई थी। उसका फायदा उठाने की फिराक में उसने राईस मिलटर को 10 लाख रुपये की फिरोती देने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।