देहरादून: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा परिवर्तन रैली में भाजपा पर लगाए गए आरोपों का भाजपा ने पलटवार करते हुए जोरदार जवाब दिया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट की बौछार कर राहुल गांधी के संबोधन पर कटाक्ष किया।
शनिवार को देहरादून में हुई रैली में राहुल गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्र सरकार पर हमले के बाद भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक के बाद एक ट्वीट कर राहुल गांधी व कांग्रेस पर पटलवार किया। उन्होंने ट्वीट किया कि सेनाध्यक्ष को गुंडा बोलने वाली पार्टी के मुंह से जवानों की बात करना हास्यास्पद है। सर्जिकल स्ट्राइक और बालाकोट पर प्रश्न उठाने वाले शायद यह भूल गए हैं कि उनके पार्टी में सेना की बुलेटप्रूफ की मांग को अनसुना कर दिया था। एनडीए सरकार ने बात में इस मांग को पूरा किया।
सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा बोलने वाली पार्टी के @RahulGandhi के मूहँ से जवानों की बात हास्यास्पद है। सर्जिकल स्ट्राइक्स और बालकोट पर प्रश्न उठाने वाले शायद भूल गए हैं कि उनके पार्टी में सेना की बुलेट प्रूफ जैकेट की मांग तक को अनसुना कर दिया गया था; NDA ने बाद में ये माँग पूरी की
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 16, 2019
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर चल रहे राहुल गांधी भूल रहे हैं कि उनके जीजा पर भ्रष्टाचार की ईडी जांच चल रही है। नेहरू जी के काल में जीप खरीद से लेकर राजीव गांधी के काल में तोपों की खरीद में दलाली की बात किसी से छिपी नहीं है। ऐसे अतीत वालों को साफ सुथरे सौदे की बात हजम नहीं होती।
नैशनलहेरल्ड केस में ज़मानत पर चल रहे @RahulGandhi भूल रहे हैं कि उनके जीजा पर भ्रष्टाचार की ED जाँच चल रही है-नेहरुजी के काल में जीप ख़रीद से लेकर राजीव जी के काल में तोपों की ख़रीद में दलाली की बात किसी से छुपी नहीं है-ऐसे अतीत वालों को साफ़ सुथरे सौदे की बात हज़म नहीं हो रही।
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 16, 2019
एक अन्य ट्वीट में मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का देवभूमि के प्रति अगाध प्रेम ही है कि प्रधानमंत्री बनने के बाद सात बार उत्तराखंड आए। 2013 की आपदा में जब लोगों को सहारे की जरूरत थी, तब मनमोहन सिंह केवल हवाई सर्वे करके दिल्ली लौट गए। वहीं मां-बेटे ने राहत सामग्री के ट्रक के साथ फोटो खिंचवाने के कारण एक सप्ताह की देरी से ट्रक उत्तराखंड भेजा। बाद में डीजल की कमी के कारण यह उपयोग के लायक नहीं बचा।
देवभूमि के प्रति @narendramodi जी का अगाध प्रेम ही है कि PM बनने के बाद मोदी जी 7 बार उत्तराखंड आए।2013 की आपदा में जब लोगों को सहारे की जरूरत थी, तब मनमोहन सिंह केवल हवाई सर्वे करके दिल्ली लौट गए और माँ बेटे ने राहत सामग्री के ट्रक को फ़ोटो खिंचाने के कारण एक हफ़्ते देर से भेजा
— Chowkidar Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) March 16, 2019