नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर मोदी सरकार को घेरा है। राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार में तानाशाही अब एक पेशा बन चुकी है। राहुल गांधी ने घटना का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गई है। बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुजदिली से किए गए इस प्रहार को वहाँ की जनता सियासी जुल्म के रूप में याद रखेगी।’
नरेंद्र मोदी की हुकूमत में तानाशाही एक पेशा बन गया है| बिलासपुर में रमन सिंह की सरकार द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के मौलिक अधिकारों पर बुज़दिली से किए गए इस प्रहार को वहाँ की जनता सियासी ज़ुल्म के रूप में याद रखेगी| pic.twitter.com/to7LDkXzEt
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2018
दरअसल, ये मामला मंगलवार का है जहां छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार के मंत्री अमर अग्रवाल ने एक बयान देते हुए कांग्रेस को कचरा बताया था। उनके इस बयान से नाराज राज्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध जताने के लिए उनके बंगले के बाहर कचरा फेंककर अपना विरोध दर्ज कराने की योजना बनाई और कचरा उनके बंगले के बाहर फेंक दिया जिसके बाद वहां मौजूद पुलिस ने उन कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज शुरू कर दिया। जिसमें कांग्रेस नेताओं समेत कई कार्यकर्ताओं को गंभीर चोट आई है। स घटना का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रह है जिसके बाद अब कांग्रेस एक और मुद्दे को लकेर बीजेपी पर हावी होती नजर आ रही है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार ने बिलासपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।