नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर मामले पर नेताओं की जुबानी जंग जारी है। वहीँ इस बीच जम्मू-कश्मीर राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को घाटी आने की इजाजत नहीं दी। राहुल गांधी ने मांग की थी कि विपक्ष के नेताओं को घाटी का दौरा करने की इजाजत दी जाए।
राजभवन की तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया कि विपक्षी पार्टी के नेताओं के दौरे से समस्याएं और बढ़ेंगी। साथ ही स्थानीय लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
इससे पहले मलिक ने राहुल गांधी के कश्मीर में हिंसा की खबर होने संबंधी टिप्पणी के बारे में कहा कि, उन्हें घाटी का दौरा कराने और जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए वह विमान भेजेंगे। जिसके बाद राहुल गांधी ने राज्यपाल मलिक का वहां आने का न्योता स्वीकार लिया था।