अजमेर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सोमवार सुबह अजमेर शरीफ की दरगाह पहुंचे। यहां उन्होंने गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुकाया। उन्होंने ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर अकीकत के फूल और चादर पेश कर जियारत की। दरगाह शरीफ में गांधी परिवार के खादिमों ने राहुल गांधी को परंपरागत तरीके से जियारत करवाई। इस दौरान उनके साथ राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट भी थे। इसके बाद राहुल ने पुष्कर के प्रसिद्ध ब्रह्मा मंदिर में विधि-विधान से पूजा अर्चना की।
राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि वो अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर शीश झुका कर, आज की राजस्थान यात्रा की शुरुआत करेंगे। वहां से पुष्कर, ब्रह्मा जी के दर्शन करने जाएंगे। राहुल गांधी की आज पोखरण, जालोर और जोधपुर में भी जनसभाएं हैं।
An enthusiastic crowd greets Congress President @RahulGandhi just outside the Bramha temple in Pushkar. pic.twitter.com/nI8tRtvmKp
— Congress (@INCIndia) November 26, 2018
Congress President @RahulGandhi, former CM @ashokgehlot51 and Rajasthan PCC Chief @SachinPilot pay their respects at the Ajmer Sharif Dargah. pic.twitter.com/vzThdZsiPm
— Congress (@INCIndia) November 26, 2018