देहरादून: क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने खिलाड़ियों के लिए हाई परफॉरमेंस प्रोग्राम योजना शुरू की है। इसकी लांचिंग पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ करेंगे। ऐसा करने वाली यह बीसीसीआइ से संबद्ध पहली एसोसिएशन है। इसके अलावा सीएयू की एपेक्स काउंसिल की बैठक में खिलाड़ियों के लिए कई अहम निर्णय लिए गए। इस दौरान सीएयू के अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला की अध्यक्षता में एपेक्स काउंसिल की बैठक हुई। इसमें राज्य में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए विमर्श किया गया। इसके अलावा बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में उत्तराखंड के लिए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए ‘हाई परफॉरमेंस प्रोग्राम’ पर मुहर लगाई गई।
इसकी लांचिंग पूर्व भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ करेंगे। इसमें अंडर-16 से सीनियर वर्ग तक शानदार प्रदर्शन करने वाले 25 खिलाड़ियों का चयन कर उनके लिए विशेष कोचिंग शिविर लगाए जाएंगे। कोचिंग शिविर में विशेष श्रेणी के कोच चयनित खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।