नई दिल्ली: राफेल के मुद्दे पर बुधवार को लोकसभा में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पर कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखे हमले के बाद गुरुवार को राज्यसभा में तीखी बहस हुई। अरुण जेटली के बाद अब विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्यसभा में कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। इस सौदे को लेकर पूरे देश में कहीं कोई विवाद नहीं है, यह विवाद केवल कांग्रेस के दिमाग में है। इस पर कांग्रेस के सांसद हंगामा करने लगे और उन्होंने कहा कि हम विदेश मंत्री के जवाब से संतुष्ट नहीं हैं। इसके बाद कांग्रेस के सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया है।
दरअसल, आनंद शर्मा ने पूछा था कि क्या सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2015 में फ्रांस यात्रा के दौरान वहां के राष्ट्रपति के साथ मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक करेगी। शर्मा ने कहा था कि यदि दोनों नेताओं की मुलाकात का ब्यौरा सार्वजनिक कर दिया जाए तो राफेल डील से जुडे विवाद की सच्चाई सामने आ जायेगी।
आनंद शर्मा के सवाल के जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा कि कोई विवाद नहीं है, विवाद आपके दिमाग में है, सुप्रीम कोर्ट ने आपके हर सवाल का बिंदूवार जवाब दिया है। इसके बाद विवादित कहना ठीक नहीं है। सुषमा स्वराज ने कहा कि भारत यात्रा के पर आए फ्रांस के विदेश मंत्री के साथ राफेल के विषय में 15 दिसंबर को कोई चर्चा नहीं हुई। सुप्रीम कोर्ट के फैसले से फ्रांस के विदेश मंत्री खुश थे। जवाब से असंतुष्ट कांग्रेस सांसदों ने राज्यसभा से वॉकआउट किया।
इससे पहले, शिवसेना सांसद संजय राउत के सवाल पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि फ्रांस के विदेश मंत्री से राफेल के विषय पर चर्चा नहीं हुई, क्योंकि उसी दिन सुबह कोर्ट का फैसला आया था। फ्रांस के विदेश मंत्री ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी खुशी जाहिर की।