राफेल झूठ को छिपाने के लिए रक्षामंत्री ने बोले कई झूठ, दें इस्तीफा: राहुल गांधी

Please Share

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री द्वारा एचएएल को दिए गए ऑर्डर वाले बयान को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “जब आप एक झूठ बोलते हैं तो उस झूठ को छिपाने के लिए आपको कई और भी झूठ बोलने पड़ते हैं। पीएम के ‘राफेल झूठ’ का बचाव करने की उत्सुकता में रक्षा मंत्री ने संसद से झूठ बोला। रक्षा मंत्री को कल संसद में उन सरकारी दस्तावेजों को दिखाने होंगे, जिसके तहत उन्होंने दावा किया था कि एचएएल को उनकी सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं या फिर इस्तीफा दें।

इससे पहले राहुल ने शनिवार को फेसबुक पर लिखा था कि “एचएएल के पास वेतन तक देने के पैसे नहीं हैं, इससे किसी को भी आश्चर्य नहीं होना चाहिए। राफेल तो दे ही दिया था, अब काम पूरा करने के लिए सूट-बूट वाले दोस्त को लोगों की जरूरत है जो एचएएल के पास है। बिना एचएएल को कमजोर किए ये वाला काम तो हो नहीं सकता? चौकीदार बस अपनी दोस्ती निभा रहा है, देश के भले-बुरे से उसे क्या मतलब.. दोस्ती बनी रहे बस।”

शुक्रवार को राफेल सौदे पर लोकसभा में चर्चा के दौरान रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने दावा किया था कि उनकी सरकार ने एचएल को रक्षा से जुड़े सामानों को तैयार करने के लिए 1 लाख करोड़ रुपये के ऑर्डर दिए हैं। उन्होंने यह भी दावा किया था कि मोदी सरकार ने एचएएल की वित्तीय हालत सुधारने के लिए कई बड़े फैसले लिए हैं।

अपने बयान में रक्षा मंत्री ने यह भी दावा किया था कि एचएएल को 50 हजार करोड़ के एलसीए तेजस, 3 हजार करोड़ के कॉम्बैट हेलीकॉप्टर, 20 हजार करोड़ के 200 अन्य हेलीकॉप्टर, 3400 करोड़ के 19 ड्रोनियर ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, 15 हजार करोड़ के हेलीकॉप्टर और 8400 करोड़ के ऐरो इंजन के ऑर्डर भी दिए जाएंगे।

रक्षा मंत्री द्वारा ऑर्डर देने के दावे के बाद इस मामले में एचएएल का बयान है। एचएएल ने अपने बयान में कहा है कि उसे अब तक केंद्र सरकार से कोई भी ऑर्डर नहीं मिला है। एचएएल के बयान के बाद राहुल गांधी ने रक्षा मंत्री और उनकी सरकार पर निशाना साधा है।

You May Also Like