नई दिल्ली: राफेल पर मचे सियासी घमासान के बीच हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिडेट के अध्यक्ष ने आर.माधवन विमान सौदे का बचाव किया है। आर.माधवन ने कहा है कि 36 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने का सौदा जरूरत के कारण किया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इतनी संख्या में विमान भारत में बनाने का सवाल ही नहीं उठता है।
R Madhavan, HAL Chairman on #Rafale: Hindustan Aeronautics Limited (HAL) was capable when the talks were ongoing but to get quick delivery the government bought 36 aircraft separately. 1/2 (21.12.18) pic.twitter.com/AIFAQwuxM0
— ANI (@ANI) December 22, 2018
उन्होंने कहा कि जब शुरुआत में राफेल खरीदने की बात चल रही थी, तो एचएएल समक्ष था। हालांकि सरकार ने जरूरत के कारण जल्द से जल्द उसे हासिल करने की आवश्यकता को देखते हुए 36 विमान खरीदने का सौदा किया।
उन्होंने आगे कहा कि 36 विमानों को यहां पर बनाने का सवाल ही नहीं उठता है। उन्होंने कहा कि अगर पहले के हिसाब से होता (126 विमान खरीदने होते) तो हम कुछ विमान खरीदने और कुछ यहां पर बनाते। उन्होंने कहा कि चूंकि मौजूदा सौदे से एचएएल का कोई लेना-देना नहीं है, इसलिए इस बारे में और कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।