रानीखेत : एक सप्ताह से चल रही गणेश महोत्सव का समापन श्री गणेश जी का डोला उठाकर भव्य शोभा यात्रा के साथ समपन्न किया गया। भक्त जन भजन करते अबीर गुलाल भी लगाते चल रहे थे। वहीँ डोले के साथ प्रसाद वितरण भी किया जा रहा था।
और छोलिया नृत्य व भक्ति भाव के नृत्य सड़क पर किये जा रहे थे।
आपको बता दे की गणेश महोत्सव के समापन की पूर्व रात्री में श्री गणेश पण्डाल में कुमाऊनी सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत झोड़ा नृत्य महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किया गया। कुमाऊनी नृत्य झोड़े की प्रतियोगिता के तहत लगभग 1 घन्टे यह दर्शनीय कार्यक्रम हुआ।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री राम मंदिर के महंत श्री मौनी बाबा के मौजूदगी में यहाँ कार्यक्रम हुआ।