रानीखेत: एक मात्र 100 बैड के राजकीय चिकित्सालय में मरीजों की संख्या अचानक बढ जाने से अस्पताल में बैड खाली नही मिल रहें। जिससे मरीजो को काफी परेशानी हो रही हैं। आपको बता दें की यह चिकित्सालय रैफर सैन्टर के नाम से जाना जाता हैं।
मंगलवार सुबह से राजकीय चिकित्सालय में मरीजो की लाईन लगी रही। यहाँ लगभग चार सो पर्चिया काटी गयी। यदि यहाँ कोई एमरजेन्सी आ जाती है तो उनको काफी परेशानी हो सकती है। यहाँ ज्यादातर मरीज वायरल बुखार से पीडित बताये गये हैं। उसके बावजूद उल्टी दस्त के मामले समय समय पर आते ही रहते हैं।
यह चिकत्सालय क्षेत्र के विधायक करन माहरा के पिता स्व0 गोबिन्द सिंह माहरा के नाम पर हैं।
बैडो की कमी होने पर स्थानीय लोग काफी नाराज हैं