पिथौरागढ़: भारत नेपाल की अन्तिम सीमा पर स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज झूलाघाट में शिक्षकों की कमी का खामियाजा यहां पढ़ रहे बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। दरअसल, इस इण्टर कॉलेज में शिक्षकों की कमी बनी हुई है जिससे बच्चों की पढ़ाई पर खासा असर पड़ रहा है। वहीं मामले से गुस्साएं बच्चों के अभिभावकों ने बुधवार को जिला मुख्यालय पहुंच कर मुख्य शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने इण्टर कॉलेज में शिक्षकों की व्यवस्था करने की मांग की।
अभिभावकों का कहना है कि इस समय झूलाघाट इण्टर कॉलेज में 8 प्रवक्ताओं के पद रिक्त हो गये है। उनका कहना है कि अर्थिक रुप से मजबूत लोग तो अपने बच्चों को जिला मुख्यालय पढ़ने को भेज रहे है लेकिन गरीब परिवारों के बच्चे शिक्षकों के अभाव से शिक्षा से वंचित चल रहे है। हालात ये है कि कक्षा 11 मे छात्रों की संख्या शून्य हो गई है। गौरतलब है कि पिछले साल सरकार ने इस इण्टर कॉलेज में वैकल्पिक शिक्षक भेजकर बच्चों को पढा़ने की व्यवस्था की थी। लेकिन इस साल किसी भी शिक्षक को अभी तक वैकल्पिक तौर पर नही भेजा गया है जिस कारण छात्रों के सामने पढ़ने की चुनौती खड़ी हो गई है।