रुद्रप्रयाग: अगस्त्यमुनि आगजनी व तोडफोड़ मामले में बुधवार को दो लोगों को ज़मानत मिली। पीड़ितों ने पुलिस पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि, पुलिस ने मामले के बाद थाने में रात को उनसे बरबर्ता की। साथ ही सम्भावित दोषियों को भी खूब पीटा और पीने को पानी तक नहीं दिया। वहीँ इस मामले में रुद्रप्रयाग विधायक ने एसपी से मुलाकात की। साथ ही दोनों पीड़ितों से भी मुलाकात की। इसके आलावा मामले में पीड़ितों का मेडिकल करवाया गया। मेडिकल में साफ हुआ कि, पीड़ितों के साथ निर्मम पिटाई की गई। इस पर विधायक ने कहा कि, पूरे मामले को वो मीडिया के सामने रखेंगे।
वहीँ इस मामले पर एसपी ने कहा कि, अभी पीड़ितों की मेडिकल रिपोर्ट नहीं मिली है। सभी साक्ष्यों की पड़ताल की जा रही है और जो भी दोषी होगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि, वे विधायक से तो मिले लेकिन, मामले में किसी तरह की तहरीर नहीं दी गई है।