मसूरी: उत्तराखण्ड के कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है। जहां एक ओर भारी बारिश के कारण सड़कें बंद हो गई है तो वहीं दूसरी ओर कई जगह पर कच्चे मकानों पर भी इस भारी बारिश का असर पड़ रहा है।
पहाड़ों की रानी मसूरी के क्यारकुली गांव के गज्जी बैंड के पास भारी पुश्ता गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में पुश्ते की चपेट में आने से एक महिला और एक छोटी बच्ची को चोटें आई हैं। महिला और बच्ची को स्थानीय लोगों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अगले दो दिनों तक भी उत्तराखण्ड के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार है जिसके लिए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। मंगलवार को भी उत्तराखण्ड के चमोली, पौड़ी व रूद्रप्रयाग में भारी के बारिश के आसार है, जिसके लिए सम्बन्धित विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए दिये है।