नई दिल्ली: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेटली और टेलिकॉम मंत्री रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गंभीर ने पार्टी की सदस्यता ली।
बता दें कि गंभीर के बीजेपी में जाने की अटकलें काफी वक्त से लग रही थीं। पार्टी उन्हें दिल्ली चुनाव में उम्मीदवार बना सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी की सीट पर गौतम गंभीर को मैदान में उतारा जा सकता है।
गंभीर को सदस्यता दिलाने के बाद अरुण जेटली ने मीडिया के सामने उनकी जमकर तारीफ की। गौतम गंभीर की उपलब्धियां भी गिनाईं। खिलाड़ी के तौर पर अपने आक्रामक रवैए के लिए मशहूर गंभीर राजनीति में कितने सफल होंगे, पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स की नजरें इस बात पर जमी हुई हैं। पार्टी में शामिल होने के बाद गंभीर ने कहा कि वह पीएम मोदी के विजन से प्रभावित हैं और अपनी नई भूमिका को लेकर बेहद आशांवित हैं।