पिथौरागढ़ : पिथौरागढ़ के बीसी जोशी आर्मी पब्लिक स्कूल में पूर्व सैनिक सम्मान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य युद्ध में घायल सैनिकां का सम्मान और पूर्व सैनिकों को फौज द्वारा दी जाने वाली सुविधा मुहैया कराना था। शिविर में पिथौरागढ़ ज़िले के साथ ही पडोसी ज़िले चम्पावत के भूतपूर्व सैनिकों ने भी हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर के बी. चंद ने पूर्व सैनिकों के जोश की प्रशंसा करते हुए देश के प्रति उनके योगदान की सराहना की। शिविर में कुमाऊंनी छोलिया नृत्य के साथ ही विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए। बी. चद्र जोशी ने कहा कि पूर्व सैनिक देश के लिए अब भी काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सेना की जितनी भी योजनाएं हैं। पूर्व सैनिकों को उनकी योजनाओं के अनुसार लाभ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना का प्रयास पूर्व सैनिकों की समस्याओं को उनके क्षेत्र में जाकर संपन्न कराना है। इसके लिए समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही शिविर भी आयोजित किए जाते हैं।