देहरादून: उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने नई जिम्मेदारी दी है। कांग्रेस हाईकमान ने हरीश रावत को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में महासचिव बना दिया है। इसके अलावा उन्हें असम का प्रभारी भी नियुक्त किया गया है। राहुल गांधी ने हरीश रावत को कांग्रेस वर्किंग कमेटी में भी जगह दी है। 23 सदस्यीय कांग्रेस वर्किंग कमेटी में हरीश रावत को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह जैसे नेताओं के साथ जगह मिली है।
बता दें कि उत्तराखंड राज्य बनने के बाद उत्तराखंड के किसी नेता को पहली बार सीडब्ल्यूसी में जगह मिली है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव अशोक गहलोत ने जानकी देते हुए बताया कि जारी की गई सीडब्ल्यूसी सदस्यों की सूची में हरीश रावत का नाम 14वें स्थान पर है। हरीश रावत को यह अहम जिम्मेदारी मिलने से प्रदेश में कांग्रेस के नेताओं में खुशी की लहर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, मुख्य प्रचार समन्वयक धीरेंद्र प्रताप और प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने हरीश रावत को राष्ट्रीय महासचिव बनाए जाने पर केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है।