रिपोर्ट: कृष्णपाल सिंह रावत
थत्यूड: 17 जून को हुए छात्रसंघ समारोह के बाद कुछ आराजक एवं शरारती तत्वों ने राजकीय महाविद्यालय थत्युड मे लगे आवासीय भवन के शिलापट को तोड़ दिया। यह शिला पट लगभग दो वर्ष पूर्व का है, जिसमे तत्कालीन सीएम हरीश रावत, तत्कालीन मंत्री प्रीतम सिंह पंवार और विधायक महावीर सिंह रांगड़ का नाम लिखा था।
गौरतलब हो कि 17 जून को यहां पर छात्र संघ समारोह हुआ था और उसके बाद ही इस शिलापट्ट को तोड़ा गया है। वहीं इस मामले पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेन्द्र रावत ने महाविद्यालय प्रबंधन से जानकारी ली व प्रभारी प्रचार्य शूरवीर दास ने थाना थत्यूड़ में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, जिनके आधार पर पुलिस जांच कर रही है।
इस दौरान शिकायतकर्ता पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अनिल बधानी, दिनेश रावत, पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस विजय गुंसाई, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष अरविन्द रावत, प्रधान हरिभजन पंवार, महावीर चौहान, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष धर्मेन्द्र कण्डारी, उपेन्द्र गुंसाई आदि ने थाना अध्यक्ष किशन लाल टम्टा से मुलाकात की।