उत्तरकाशी: बड़कोट पुलिस और एसओजी की टीम ने रविवार शाम को एक वन्य जीव तस्कर को गुलदार की खाल के साथ राड़ी टॉप के पास से गिरफ्तार किया है। तस्कर केदार सिंह पंवार निवासी चोपड़ा बड़कोट के पास गुलदार की 2 खाल बरामद की गयी है। आरोपी के अनुसार उसने खाल दो नेपालियों से खरीदी थी। इससे पहले भी वन्य जीवों की खेलों के साथ कई लोगों को पकड़ा जा चुका है ।
एसपी ददानपाल ने बताया कि आरोपी ने नेपाली मूल के सूरज और टिल्लू का नाम के युवकों से यह गुलदार की खाल खरीदी है। उन्होंने बताया कि आरोपी खाल को देहरादून बेचने ले जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वन्य जीव-जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीँ एसओ थपलियाल ने बताया कि आरोपी ने जिन दो नेपालियों का नाम लिया है पुलिस उनकी तलाश कर रही है। नेपालियों के वन्य जीव तस्करी में शामिल होने की बातें पहले भी सामने आती रही हैं, कुछ तस्कर गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं। बावजूद इसके पुलिस नेपाल से आने वाले नेपाली लोगों का सत्यापन नहीं करती है।