बागेश्वर : जिले के गरूड ग्राम की पम्पिंग वृहद् योजना का पेयजल मंत्री प्रकाश पंत ने भूमिपूजन कर शुभारंभ किया। 12 ग्राम पंचायतों की इस योजना में 9 करोड से अधिक की लागत लगी है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, यह योजना 12 ग्राम पंचायतों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि इस योजना का निर्माण गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ हो और योजना का लाभ सभी को समान रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने जल संरक्षण और संवर्धन पर जोर देकर कहा कि, प्रकृति के साथ अनावश्यक छेडछाड से प्राकृतिक श्रोत सूखने की कगार पर आ गये हैं। इन्हें बचाना अतिआवश्यक हो गया है और इन श्रोतों को बचाकर ही पानी की समस्या का हल निकल पायेगा।