राजौरी सेक्टर में ब्लास्ट; देवभूमि के मेजर शहीद, दो जवान गंभीर घायल

Please Share

जम्मू-कश्मीर: पूरे देश को हिलाकर रख देने वाले पुलवामा आंतकी हमले में दर्जनों जवानों के शहीद होने के दो दिन बाद फिर एलओसी के राजौरी में आईईडी ब्लास्ट हुआ। जिसमें सेना के एक अधिकारी शहीद हो गए हैं। शनिवार शाम को एलओसी के पास पेट्रोलिंग पार्टी के पास यह ब्लास्ट हुआ। हालांकि अभी तक किसी भी आंतकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट देहरादून के रहने वाले थे। वे रिटायर्ड इंस्पेक्टर एसएस बिष्ट के पुत्र थे। वे देहरादून नेहरू कॉलोनी में परिवार समेत रहते थे। वे वर्ष 2010 में IMA से पास आउट हुए थे।
बता दें कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के काफिले पर अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद शुक्रवार को पाकिस्तान की ओर से फिर पुंछ में एलओसी के पास सीजफायर का उल्लंघन किया गया, हालांकि भारत ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। जम्मू कश्मीर में लगातार आंतकी हमले के बाद इंटरनेट सेवा को रोक दिया गया है।

राजौरी सेक्टर में ब्लास्ट; देवभूमि के मेजर शहीद, दो जवान गंभीर घायल 2 Hello Uttarakhand News »

You May Also Like