सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज होगी। ये एक रोमांटिक लव स्टोरी फिल्म है जो कि कश्मीर के बैकड्रॉप पर बेस्ड है। नोटबुक शिक्षा और कश्मीर जैसे अहम मुद्दे को बताती है। एक इंटरव्यू में सलमान खान ने फिल्म नोटबुक के बारे में बात की। इस दौरान सलमान खान पुलवामा आतंकी हमले पर पहली बार खुलकर बोले।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान खान ने पुलवामा आतंकी हमले पर बोलते हुए कहा कि, नोटबुक फिल्म का प्लॉट कश्मीर के बैकड्रॉप पर आधारित है। कैसे वे बच्चे जिन्हें भ्रमित कर बंदूकें पकड़ाई गई थी, अंत में बंदूकों को छोड़ते हैं। शिक्षा जरूरी है लेकिन, इससे भी ज्यादा अहम ये है कि बच्चों को किस तरह की शिक्षा दी जा रही है। उस लड़के (पुलवामा का आतंकी, आदिल अहमद डार) ने शिक्षा ली थी लेकिन, उसने गलत शिक्षा ली थी। सही शिक्षा पाना जरूरी है। पीड़ितों के परिजनों को मेरी संवेदनाएं।