रुद्रप्रयाग : रुद्रप्रयाग जनपद में शून्य से पांच साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने का महाअभियान रविवार से शुरु किया गया। अभियान का शुभारंभ रुद्रप्रयाग के विधायक भरत सिंह चौधरी और जिलाधिकारी ने किया। जिला अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई और उन्हें टाफियां व गुब्बारे भी बांटे।
जिले में पोलियो अभियान की सफलता के लिए 298 बूथों को तैयार किया गया है, जिनमें जिले के करीब 24 हजार बच्चों को पोलियो ड्राप पिलाई जानी है। विधायक भरत चौधरी ने कहा कि अभियान की सफलता को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ महकमा पूरी तैयारी के साथ जुटा हुआ है। सामाजिक स्तर पर हमारे कार्यकर्ता व विभिन्न संगठनों का भी आवहान किया गया है कि इसे अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए पोलियो अभियान का हिस्सा बनें। वहीं जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व में जिले का प्रतिशत 81 फीसदी था और इस बार बूथ स्तर पर 90 से 95 फीसदी का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं और जो बच्चे छूट जायेंगे उन्हें घर-घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाई जायेगी।