मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में पर्यटन सीजन का आगाज हो चुका है, जिससे शहर में पर्यटकों का तांता लगने लगा है। इसी के साथ ही लगातार आये दिन शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या भी बढ़ गई है। वहीं पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त जवानों की तैनाती की है।
एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने जानकारी देते हुए बताया कि, शहर में 40 अतिरिक्त जवानों के साथ होमगार्ड के जवान भी तैनात किए गये हैं। इसके आलावा शहर के सप्लाई वाहनों का समय निर्धारित किया गया है, जिससे शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या से न जूझना पड़े। एसएसपी ने कहा कि, शहर में सीपीयू की दो युनिट काम कर रही है। ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक करने के लिए पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रही है। उन्होने कहा कि जनप्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जो निर्णय लिए गये हैं, उन पर भी काम किया जा रहा है।