श्रीनगर: प्रदेश में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों का ताँता लगा हुआ है। लेकिन साथ ही बर्फ कई मुसीबतों का भी सबब बना हुआ है। लगातार बर्फबारी और बारिश से सड़कों पर सबसे ज्यादा खतरा बना हुआ है। जहाँ बर्फ के ऊपर सड़कों पर वाहन फिसलने का खतरा हो रहा है तो बारिश से सड़कों पर भूस्खलन का खतरा है। वहीँ श्रीनगर-बद्रीनाथ मार्ग पर बीती रात ओली से लौट रहे पर्यटकों की कार पर अचानक बड़ा बोल्डर आ गिरा। जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी की जान की हानि नहीं हुई, लेकिन कई लोग घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने यात्रियों को बाहर निकाला।