रुद्रप्रयाग: गर्भावती महिला को बीच रास्ते में सडक पर छोडकर वाहन को ले जाने के मामले में जिला प्रशासन एक्शन मूड में आ गया है। प्रसव पीडा से जूझ रही महिला को रुद्रप्रयाग शहर से तीन किमी पीछे सडक पर उतारने के बाद फरार हुए जीएमओ के वाहन संख्या यूके 15 पीए 0117 के वाहन चालक के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के निदेर्श जिलाधिकारी ने एसडीएम व पुलिस उपाधीक्षक को दे दिये हैं।
बता दें कि, बीते दिवस चमोली जनपद के घाट गांव के निवासी मोहन सिंह व उनकी गर्भवती पत्नी नन्दा देवी प्रसव के लिए श्रीनगर अस्पताल जा रहे थे, जिसके लिए उन्होने बस का सफर किया और टिकट भी ली। रास्ते में महिला को लघु शंका की शिकायत हुई तो बस को रोका गया मगर, जब दोनों पति-पत्नी बस से उतरे तो बस चालक ने गर्भवती महिला व उसके पति को रास्ते में ही छोडकर बस को लेकर चल दिये। इस दौरान महिला को तेज प्रसव पीडा हुई और तीव्र दर्द से कराहते हुए महिला ने मृतक बच्चे को जन्म दिया। महिला के पति ने किसी तरह बच्चे का अंतिम संस्कार किया और महिला को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जिलाधिकारी ने मामले को गम्भीर मानते हुए एसडीएम व सीओ को पूरी जांच पडताल करने के आदेश दिये हैं। वहीं जांच अधिकारियों का कहना है कि, प्रथम दृष्टया बडी लापरवाही का मामला है, वाहन का टिकट बरामद कर लिया गया है और सभी कानूनी पहलुओं को देखते हुए जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जायेगी।