पृथ्वी शॉ बने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय युवा खिलाड़ी

Please Share

नई दिल्ली: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने गुरुवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन महज 99 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक पूरा किया। पृथ्वी शॉ अब सबसे छोटी उम्र में शतक बनाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 99 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। शॉ 154 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 134 रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन आज भारत ने तीन विकेट खोकर 232 रन बना लिये। टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण करने वाले पृथ्वी साव 134 रन बनाकर आउट हुए।

यही नहीं पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में सबसे तेज शतक लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। पहला नंबर शिखर धवन का है जिन्होंने 85 गेंदों में डेब्यू शतक ठोका था। वहीं वेस्टइंडीज के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ ने डेब्यू टेस्ट में 93 गेंदों में सेंचुरी पूरी की थी। शॉ ने अपना शतक 99 गेंदों पर ठोका। पृथ्वी शॉ भारत के दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट में शतक ठोका है। आपको बता दें शॉ ने रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी के डेब्यू में भी शतक ठोका था।

You May Also Like