दिल्ली: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू छह दिन के दौरे पर रविवार को भारत यात्रा पर आ गए हैं। पीएम मोदी ने गले लगाकर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी और इजरायली पीएम के तीन मूर्ति मार्ग पहुंचने पर हाइफा युद्ध के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ये युद्ध 1918 में लड़ा गया था।
बताया जा रहा है कि इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी और आंतरिक सुरक्षा समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में इजरायल के प्रधानमंत्री का यह पहला भारत दौरा है। पिछले साल जुलाई में पीएम मोदी इज़रायल दौरे पर गए थे, जो किसी भी भारतीय पीएम का पहला इज़रायल दौरा था।
बता दें कि उनके दिल्ली, अहमदाबाद और मुंबई में मुख्य कार्यक्रम हैं। नेतन्याहू ताजमहल देखने के लिए आगरा भी जाएंगे। सोमवार को पीएम मोदी के साथ हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता भी करेंगे।