अल्मोडा: जिले के प्राइमरी स्कूल के बच्चों को अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर के स्कूलों की तरह सुविधा मुहैया करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा मुहिम चलायी गयी है। इन स्कूलों में अंतर्राष्ट्रीय स्कूल की तरह बच्चों को शिक्षा देने के लिए जिलाधिकारी ने अपने अन्टाईड फन्ड से धनराशी उपलब्ध करायी है।
माना जा रहा है इसके बाद से प्राइमरी स्कूलों की दशा बदलेगी और वहां पढने वाले बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा उपलब्ध हो सकेगी। जिलाधिकारी ईवा आशीष ने कहा कि, प्राईमरी स्कूलों की शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए रानीखेत के 20 स्कूलों को विधायक निधि से रूपान्तरण किया गया है और जिलाधिकारी ने अपने फन्ड से 12 लाख रूपये देकर 6 स्कूलों को रूपान्तरण किया है। वहीं अल्मोडा के 5 और स्कूलों को रूपान्तरण किया जाएगा।